राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट रक्षा अध्ययन एवं स्ट्रैटेजिक अध्ययन विभाग मे कार्यरत विभाग प्रभारी और पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ अतुल चंद द्वारा रिसर्च के क्षेत्र में किए गए शोध कार्य और कोविड-19 काल में प्रकाशित शोध पत्र ‘वुहान वायरस का सच’ को गुरु फाउंडेशन रोहतक द्वारा रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया है।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर कामद कुमार सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर स्टाफ सहित छात्र संघ के पदाधिकारियों ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है कि डॉक्टर चंद के दिशा निर्देशन में तीन छात्र विभाग में शोध कर रहे है इसके पूर्व में एक शोध छात्र श्री दिलीप सांखला के साथ धारा 370 और जम्मू कश्मीर एक विश्लेषण पुस्तक भी लिखकर प्रकाशित की गई है।
प्राचार्य डॉ कामद ने कहा इससे महाविद्यालय का शोध क्षेत्र का विकास होगा और शोध के अवसर बढ़ेंगे जिससे विद्यार्थियों को लाभ प्राप्त होगा डॉ जगत सिंह डॉ राहुल तिवारी डॉ कुलबीर सिंह राणा श्री विकेश सिंह श्री कविंद्र जोशी डॉ पाठक डॉ संदीप कुमार सुश्री पूर्णिमा और चंद्रा बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की है।


More Stories
हरिद्वार: पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर राशन डीलर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
टिहरी मे आयोजित एक्रो फेस्टिवल एवं नेशनल (SIV) चैंपियनशिप के समापन समारोह में मुख्यमंत्री धामी ने किया प्रतिभाग
गजा: छोटे बच्चों की बड़ी उडान, सपनों की उड़ान मे बच्चों ने दिखाया दम