• उत्तराखण्ड के सीमांत महाविद्यालय बलुवाकोट मे देवभूमि उद्यमिता कौशल विकास केंद्र स्थापित किया गया: डाँ० चंद्रा नबियाल

उत्तराखण्ड राज्य सरकार की बहुदेशीय परियोजना को क्रियान्वित करते हुऐ उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड व भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के समन्वित प्रयास के उपरांत तृतीय उद्यमिता मैंटरशिप प्रोग्राम मे राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट की चंद्रा नबियाल द्वारा उद्यमिता कौशल विकास प्रशिक्षण EDII अहमदाबाद से सफलता पूर्वक प्राप्त किया गया।

जिसके अंतर्गत् उन्होने महाविद्यालय से उत्तीर्ण व अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं पर केंद्रित क्षेत्रीय आजीविका से उद्यमिता कौशल की प्राप्ति की प्रक्रिया की जानकारी हासिल की। जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति अथवा समाज के उत्थान को संभव बनाया जा सके।

उद्यमिता कौशल विकास की सफलता को क्षेत्रीय आजीविका के नये कलेवर व प्रचलित तकनीकी विधाओं द्वारा प्राप्त किया जा सकता है, जैसे- होम स्टे एथनिक टूरिज्म, नेचुरल केयर सेंटर, योगा सेंटर आदि।
सर्वप्रथम महाविद्यालय की संबंधित समिति द्वारा उद्यमिता केंद्र की स्थापना के पश्चात् छात्र-छात्राओं को कौशल विकास व रोजगार के नये आयामों से परिचित कराया जायेगा तथा स्टार्ट अप, सूक्ष्म व लघु उद्योगों की निपुणता की दिशा मे प्रेरित किया जायेगा।

इसी क्रम मे देवभूमि उद्यमिता पोर्टल पर इच्छुक छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन जारी रहेगा तथा छात्र-छात्राओं को नित स्व-रोजगार हेतु प्रेरणा प्रदत्त की जाती रहेगी जिस हेतु महाविद्यालय मे बूट कैंप व अन्य प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेगे जिसमे प्रेरणादायी व्यक्तित्व, बैंकर्स, अकादमिक व प्रोफेशनल का योगदान अपेक्षित रहेगा।

महाविद्यालय के प्राचार्य डाँ० अतुल चंद द्वारा महाविद्यालय मे उपरोक्त कार्यक्रम के शुभारंभ पर अत्यंत हर्ष व सकारात्मकता प्रदर्शित की गयी व महाविद्यालय मे उद्यमिता कौशल विकास केंद्र की स्थापना की गयी, तथा नोडल अधिकारी डाँ० चंद्रा नबियाल को उपरोक्त कार्य के लिये बधाई व शुभकामनाऐं तथा हर प्रकार का अपेक्षित सहयोग प्रदान करने की घोषणा की गयी।

इस मौके पर महाविद्यालय के डाँ० नवीन कुमार, डाँ० पूर्णिमा विश्वकर्मा, डाँ० विकेश सिंह, डाँ० संदीप कुमार, डाँ० सुधीर जोशी, डाँ० नक्षत्र पाठक, डाँ० के०एस०राना व महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।