हरिद्वार: ज्वालापुर इंटर कॉलेज, ज्वालापुर में भारत स्काउट एवं गाइड के तृतीय सोपान के पांच दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसका आज समापन हुआ।

शिविर के प्रथम दिन से ही बच्चों ने इस शिविर का बड़े उत्साह से इस शिविर में बड़े उत्साह से प्रतिभागी किया और विभिन्न प्रकार की क्रियाकलापों में भाग लेकर अनेक चीजों को सीखा।

शिविर के दौरान बच्चों ने टेंट लगाना, बिना अग्नि के भोजन को बनाना ,आपस में सामंजस्य से बैठाकर किस तरह कार्य करते हैं इनको सीखा ,साथ ही विभिन्न प्रकार की गांठे, मीनार बनाना ,पुल बनाना सीखा।

शिविर के दौरान बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग किया।

शिविर संचालक पुष्पेंद्र कुमार चौहान असिस्टेंट सहायक अध्यापक जीआईसी भोगपुर ने बताया कि इस आयोजित इस कैंप में कुल 210 बच्चे प्रतिभा कर रहे हैं जिसमें 105 स्काउट है और 105 गाइड हैं।

शिविर संचालिका श्रीमती अल्पना मेहता ने बताया कि इस शिविर में  जनपद हरिद्वार के बहादराबाद ब्लॉक के 12 स्कूलों सेआए बच्चे बहुत ही उत्साह पूर्वक भाग ले रहे हैं और आज इन बच्चों ने स्वयं ही चूल्हा बनाकर लकडियाँ इकट्ठी कर कर खाना भी बनाया और टेंट बनाना सीखा और टेंट लगाया।

Img 20231222 152336

उन्होंने यह भी बताया कि यह बच्चे बहुत ज्यादा अच्छा कर रहे हैं। साथी उन्होंने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने यह भी बताया कि जनपद हरिद्वार में सबसे ज्यादा स्काउट गाइड में बच्चे होने के कारण यह तृतीय सोपान वाला शिविर दो-तीन जगह आयोजित किया जा रहा है।

वही सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ज्वालापुर के बच्चों के साथ आई गाइड शिक्षिका श्रीमती मीना सेमवाल ने बताया की स्काउट गाइड के कैंप में बच्चे जहां अनुशासित होना सीखते हैं वहीं बच्चों में देशभक्ति की भावना भी जागृत होती है। और उन्हें आपस में मिलजुल कर सामंजस्य से बैठा कर विपरीत परिस्थितियों में कार्य कैसे किया जाता है इसको भी वह सीखते हैं।

St Mary's School

उन्होंने बताया कि स्काउट गाइड के कैंप में जहां बच्चों के व्यक्तित्व में निखार आता है वही उन्हें सामाजिक तथा देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियां का निर्वाह करने की कला सीखने में भी मदद मिलती है और यह बच्चे हमारे देश के भविष्य के लिए एक नई रूपरेखा तैयार करते हैं।

Img 20231221 Wa0098

इस शिविर कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के निम्नलिखित शिक्षकों का योगदान रहा…..

श्री पुष्पेंद्र कुमार शिविर संचालक स्काउट राजकीय इंटर कॉलेज भोगपुर , श्रीमती अल्पना मेहता- शिविर संचालिका गाइड राजकीय इंटर कॉलेज भोगपुर, श्रीमती मनिंदर कौर -सहायक शिविर संचालिका गाइड राजकीय इंटर कॉलेज सीतापुर, श्री महेश चंद्र स्काउट मास्टर भला म्युनिसिपल इंटर कॉलेज हरिद्वार ,श्रीमती मीना सेमवाल गाइड कैप्टन सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ज्वालापुर,  श्री धीरज पपने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर, श्री आदेश सेमवाल ज्वालापुर इंटर कॉलेज ज्वालापुर, श्रीमती रेखा सजवान गाइड कैप्टन मनु मंदिर जूनियर हाई स्कूल, श्रीमती दीपा आनंदमई सेवा सदन म्युनिसिपल इंटर कॉलेज, श्रीमती प्रतिमा रानी गुरु राम राय पब्लिक स्कूल जगजीतपुर, श्रीमती योशिता यादव सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर, श्रीमती ज्योति सैनी राजकीय इंटर कॉलेज धीरवाली, श्रीमती लीना राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर, श्री सुमित कुमार म्युनिसिपल इंटर कॉलेज ज्वालापुर ,श्रीमती शालिनी म्युनिसिपल इंटर कॉलेज ज्वालापुर, श्रीमती शशि शर्मा म्युनिसिपल इंटर कॉलेज ज्वालापुर , श्रीमती सुनीता दुबे गाइड कैप्टन सत धर्म विद्यालय जगजीतपुर, श्रीमती सविता वर्मा गाइड कैप्टन सेंट मैरी स्कूल ज्वालापुर , श्री कमल चौहान स्काउट मास्टर मनु  मन्दिर, श्रीमती पूजा गर्ग सेंट मैरी स्कूल ज्वालापुर, श्री प्रेम चौहान सेंट मैरी स्कूल ज्वालापुर।