आज राजकीय मॉडल महाविद्यालय, मीठीबेरी, हरिद्वार में श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय प्रकाश श्रीवास्तव ने महाविद्यालय में संचालित की जा रही विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा का निरीक्षण किया।

वर्तमान में विश्वविद्यालय की परीक्षाएं अस्थाई रूप से लालढांग में स्थित आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज में संचालित की जा रही है। महाविद्यालय में शिक्षाशास्त्र की मुख्य परीक्षा के दौरान परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्रीवास्तव के द्वारा सीमित संसाधनों में परीक्षा आयोजित कराए जाने पर संतोष व्यक्त किया गया।

साथ ही विश्वविद्यालययी परीक्षा को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित कराए जाने पर खुशी व्यक्त की।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अर्चना गौतम ने परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्रीवास्तव को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

इस दौरान महाविद्यालय के परीक्षा प्रभारी डॉo अरविंद वर्मा और प्राध्यापकों ने अपने अपने विषयों से संबंधित समस्याओं से परीक्षा नियंत्रक को अवगत कराया गया।

परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्रीवास्तव के द्वारा जल्दी ही इन समस्याओं का निवारण करने का आश्वासन दिया गया।

इस अवसर पर डॉo सुनील कुमार ,डॉoअरविंद वर्मा, डॉoकुलदीप चौधरी, डॉoसुनीता बिष्ट, डॉoसुमन पांडे ,डॉ लक्ष्मी मानराल कार्यालय से श्री शशिधर उनियाल, श्रीमती पूनम सूरज और कुलदीप आदि उपस्थित रहे