राजकीय महाविद्यालय पाबौ, पौड़ी गढ़वाल में आज दिनांक 24.04.2024 को वार्षिक एवं सांस्कृतिक समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

समारोह का शुभारम्भ अतिथियों का स्वागत कर किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविधालय बिड़ला कैम्पस पौड़ी में जन्तु विभाग में कार्यरत प्रो० अनूप डोबरियाल रहे। इसके पश्चात मुख्य एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित किया गया।

तत्पष्चात डा० सुनीता चौहान, प्राध्यापिका (राजनीति विज्ञान) द्वारा महाविद्यालय की आख्या सबके समक्ष प्रस्तुत की गई जिसमें उन्होने महाविद्यालय में संचालित होने वाली शैक्षणिक, विभागीय, कीड़ा आदि गतिविधियों से सबको अवगत करवाया।

उन्होने महाविद्यालय के उद्देश्यों को भी सबके सम्मुख रखा। समारोह के मुख्य आकर्षण का केन्द्र महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे जिसमें उन्होनें विभिन्न लोकगीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

समारोह में राजकीय इण्टर कालेज पाबौ के संगीत शिक्षक श्री अमित हिन्दवाल तथा भागवत मोन्टेसरी जूनियर हाईस्कूल के संगीत अध्यापक श्री राजेश भारती ने भी अपनी प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।

समारोह के मुख्य अतिथि प्रो० अनूप डोबरियाल ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने शैक्षिक ज्ञान के साथ- साथ व्यावहारिक ज्ञान को भी प्राप्त करने पर बल दिया।

कार्यक्रमों की श्रृखंला में महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। वार्षिक समारोह के साथ – साथ महाविद्यालय में आज तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं का विदाई कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

जिसमें कु० सानिया को मिस फेयरवल और अनुपम को मिस्टर फेयरवल चुना गया। अन्त में प्राचार्य डा० सत्यप्रकाष षर्मा ने महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति को बधाई देते हुए वार्षिक समारोह को सफल बताया।

साथ ही उन्होने छात्र-छात्राओं को इसी प्रकार महाविद्यालय की गतिविधियों में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया।

समारोह में प्रो० बलोदी, राजकीय बालिका इण्टर कालेज पाबौ की प्रधानाचार्या श्रीमती नूतन बड़थ्वाल व हिन्दी प्रवक्ता श्रीमती मधु नैथानी, प्रधानाचार्य रा०इ०का० पाबौ श्री अमित कठैत, ग्गाम प्रधान पाबौ श्री हरेन्द्र कोहली, ग्गाम प्रधान सिमखेत श्रीमती रष्मि श्रीमती मधु शर्मा अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डा० रजनी बाला, डा० गणेश चन्द, डा० तनुजा रावत, डा० मुकेश शाह, डा० सौरभ सिहं, डा० जयप्रकाश पवार, कर्मचारीगण श्री महेश सिहं, श्री विजयेन्द्र बिष्ट, श्रीमती सोनी देवी, कु० अनुराधा एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

मंच संचालन कु० स्नेहा भण्डारी एवं पंकज द्वारा किया गया।