आज दिनाँक 14सितम्बर 2023 को राजकीय महाविद्यालय पौखाल में प्राचार्य प्रो. ए. एन. सिंह जी की अध्यक्षता में हिंदी दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना से हुआ, तत्पश्चात हिन्दी विभाग प्रभारी डॉ. बी. आर. भद्री द्वारा हिन्दी दिवस की शुभकामनाऐं देते हुए इसके उद्धभव एवं विकास तथा वैश्विक परिदृश्य में हिन्दी की उपदेयता विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई।

इसी क्रम में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं कु. आरती, कु. सलोनी, कु. श्रुति, कु. सविता व कु. नीलम, ने क्रमशः भाषण के माध्यम से अपने विचार व्यक्त किए।

तत्पश्चात श्रीमती संतोषी, विभाग अध्यक्ष राजनीती विज्ञान ने वर्तमान समय में हिन्दी के महत्व, विषय पर विचार प्रकट किए , इसी क्रम में डॉ. एस. पी. भट्ट विभाग अध्यक्ष संस्कृत ने हिन्दी के उद्धभव एवं महत्व पर विचार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को शुद्ध हिन्दी बोलने व लिखने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य जी ने सभी को सम्बोधित करते हुए हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं व हिन्दी विषय में रोजगार की सम्भावनाओं की विस्तृत जानकारी दी, साथ ही इस दिवस का महत्व बताते हुए हिन्दी भाषा को ओर अधिक समृद्धिशाली बनाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विभाग प्रभारी डॉ. बी. आर. भद्री, छात्रा कु. आरती खवास व कु. सलोनी ने किया।

इस अवसर पर प्राचार्य जी सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक, डॉ. एस. पी. भट्ट, डॉ.बी.आर.भद्री,डॉ. अंधरुती शाह, डॉ. अनुरोध प्रभाकर,डॉ. संतोषी , डॉ. के. एल.गुप्ता, व कर्मचारी श्री मनोज सिंह राणा, श्रीमती कुसुम, श्री राजेन्द्र सिंह राणा,श्री राजपाल सिंह, श्री रोशन लाल, श्री गंभीर, सहित महाविद्यालय के कई छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।