राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय पुजेली पुरोला में बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला के स्वयंसेवियों द्वारा आयोजित किए गए राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में 01 .03 .2024 को समापन समारोह के अवसर पर स्वयं सेवियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉ० ए० के० तिवारी , ग्रामसभा चपटाड़ी, पुजेली के ग्राम प्रधान श्रीमती नीता नौटियाल, राजकीय आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालय पुजेली के सहायक अध्यापक श्री मनोहर पंवार, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पुजेली की प्रधानाध्यापक श्रीमती ससरवती चौहान तथा महाविद्यालय के शिक्षकगण डॉ0 गणेश प्रसाद, डॉ० यमुना प्रसाद, श्री प्रताप सिंह एवं महाविद्यालय के छात्र अध्यक्ष श्री ऋतिक चुनार उपस्तिथ रहें ।

Img 20240304 Wa0018

कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ अतिथिगणों के द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके हुआ तथा स्वयंसेवियों ने विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। यह विशेष शिविर 24 .02 .2024 से 01 .03 .2024 तक चला जिसमे स्वयं सेवियों द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियां व् कार्यक्रमों को आयोजन हुआ।

Img 20240304 155201

श्रमदान, स्वास्थ्य शिविर, पौधरोपण, जागरूकता रैली, सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक सर्वेक्षण, विद्यालय के बच्चों के लिए विशेष कक्षाओं का संचालन आदि कार्यक्रमों के साथ मानसिक स्वास्थ्य, मोबाइल फ़ोन के दुष्प्रभाव, मतदान का महत्व, ब्लॉक की रोज़गार अवसरों में भूमिका आदि विषयों पर विशेष अतिथियों द्वारा बौद्धिक सत्रों का आयोजन हुआ।

इसे पुरे कार्यक्रम का मार्गदर्शन NSS प्रभारी श्री भूपाल सिंह कार्की एवं श्रीमती गौहर फातिमा ने किया व इनके सहयोग के लिए महाविद्यालय के कर्मचारी श्रीमती सरोज एवं श्री रमेश भी लगातार विशेष शिविर में बने रहें ।