शहीद खेमचंद्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट नैनीताल में आजादी का अमृत महोत्सव राष्ट्रीय फिलेटली प्रदर्शनी अमृतपेक्स प्लस में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य एवं सशक्तिकरण हेतु सुकन्या समृद्धि योजना विषयक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया l

गोष्ठी पर प्रकाश डालते हुए डॉ.दीपक ने सुकन्या समृद्धि योजना के विषय पर विस्तार से चर्चा की l

गोष्ठी के संयोजक डॉ.भुवन मठपाल ने कहा की सुकन्या समृद्धि योजना बालिकाओं के जीवन विकास से सम्बंधित महत्वपूर्ण योजना है l जिसमें उत्तराखंड डाक परिमंडल ने इक्कीस हज़ार खाते खोले जाने का लक्ष्य रखा है l जिसका उद्देश्य प्रत्येक अभिभावक को इस योजना के प्रति जागरूक एवं कर्त्यव्य का बोध कराना है I

सुकन्या योजना बालिकाओं के स्वर्णिम भविष्य से जुडी हई योजना है l गोष्ठी की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ.ईप्सिता सिंह ने की l

इस अवसर पर डॉ.तरुण कुमार आर्य, श्रीमती ममता पांडेय, सुश्री गरिमा पांडेय, वरिष्ठ प्रसाशनिक दिनेश कुमार जोशी, अनिल नाथ, मुकेश रावत, ललित मोहन, प्रेमा देवी एवं कु.उर्मिला पपने, दीपा, राधा समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं l