एच.एन.बी. गवर्नमेंट पी.जी. कॉलेज, खटीमा (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखण्ड के रसायन विज्ञान विभाग की ओर से रीसेंट एडवांसेज इन साइंस एंड टैकनोलजी (साइंसटेक-2023) पर दो दिवसीय इंटरनेशनल ई-कॉन्फ्रेंस के सफल आयोजन का समापन हो गया।

रीसेंट एडवांसेज इन साइंस एंड टैकनोलजी (साइंसटेक-2023) पर दो दिवसीय इंटरनेशनल ई-कॉन्फ्रेंस का आयोजन रसायन विज्ञान विभाग, एच.एन.बी. गवर्नमेंट पी.जी. कॉलेज, खटीमा (ऊधम सिंह नगर) उत्तराखण्ड के सहयोग से तथा श्री वार्ष्णेय (पी.जी.) कॉलेज, अलीगढ़ और धर्म ज्योति (पी.जी.) कॉलेज, अलीगढ़ (आर.एम.पी.एस. स्टेट यूनिवर्सिटी अलीगढ़, उ.प्र., भारत से संबद्ध) द्वारा समर्थित, आईआईटीयम, इंडिया एकेडमी दिल्ली द्वारा संयुक्त रुप से ई-प्लेटफ़ॉर्म (ज़ूम) के माध्यम से 04-05 नवंबर 2023 को किया गया।

दो दिवसीय इंटरनेशनल ई-कॉन्फ्रेंस के मार्गदर्शक, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा के प्राचार्य प्रोo एस. एन. रॉव रहे ।

प्रथम सत्र में कॉन्फ्रेंस संयोजक डॉ. आशीष कुमार उपाध्याय, अकादमिक प्रमुख- आईआईटीयम इंडिया अकादमी दिल्ली (असिस्टेंट प्रोफेसर, राजकीय महाविद्यालय, खटीमा) और कॉन्फ्रेंस चेयर डॉ. शिव कुमार उपाध्याय, आई.आई.टी. दिल्ली (पूर्व प्रोफ़ेसर, एस. वी. कॉलेज, आर.एम्.पी.एस. स्टेट यूनिवर्सिटी अलीगढ़, उ.प्र. एवं संयुक्त सचिव टेक्सटाइल एसोसिएशन इंडिया दिल्ली) ने अपने स्वागत भाषण में इस कॉन्फ्रेंस के प्रेरणास्रोत के रूप में डॉ. धन सिंह रावत जी, केबिनेट मंत्री-उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड सरकार एवं कॉन्फ्रेंस के गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में आये हुए अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एमेरिटस प्रो. भुवनेश गुप्ता, आई.आई.टी. दिल्ली और पट्रोन्स एवं सभी अतिथियों, आगंतुकों और वक्ताओं, प्रतिभागियों का स्वागत एवं अभिवादन किया।

कीनोट स्पीकर वैज्ञानिक डॉ. रामकरण शर्मा (किंग अब्दुल्ला यूनिवर्सिटी आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी सऊदी अरब) ने एक्स्ट्रीमोफाइल और एंजाइम: पृथ्वी से परे स्थिरता और जीवन की कुंजी, सतत विकास-बढ़ती जनसंख्या, भोजन और ऊर्जा की मांग पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।

डॉ. रामपाल पांडे (एन.आई.टी., उत्तराखण्ड, भारत) ने विविध अनुप्रयोग के लिए फ्लोरोसेंट सुपरमॉलेक्यूलर मेटलोजेल पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।

प्रो. मुकेश सिंह (पूर्व निदेशक यू.पी.टी.टी.आई., कानपुर उ.प्र. भारत) ने कॉस्मेटोटेक्सटाइल्स-भविष्य का एक नया पहलू को बताया तथा विभिन्न क्षेत्रों में उसकी उपयोगिता के बारे में बताया।

डॉ. बिभीसन रॉय (एच.एन.बी. गढ़वाल यूनिवर्सिटी, श्रीनगर, उत्तराखण्ड, भारत) ने सिंगलेट और ट्रिपलेट अवस्थाओं पर आधारित कार्बनिक प्रकाश उत्सर्जक सामग्रियों पर हालिया प्रगति पर व्याख्यान प्रस्तुत किया।

इस दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस को 25 सेशन्स में संचालन किया, जिसमें 07 किनोट लेक्चर, 156 ओरल टॉक तथा 71 पोस्टर प्रेजेंटेशन किये गए।

पोस्टर प्रेजेंटेशन का सफल संचालन डॉ. ममता बेलवाल (रसायन विज्ञान विभाग, राधे हरी राजकीय महाविद्यालय, काशीपुर, ऊधम सिंह नगर, उत्तराखण्ड), प्रो. अमित पराशर (जी.एल. बजाज, मथुरा, यू.पी.टी.यू.) और डॉ. गौरव वार्ष्णेय (श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय, उत्तराखण्ड) ने किया।

कॉन्फ्रेंस का सफल संचालन कॉन्फ्रेंस की सचिव डॉ. चेतना वर्मा (वैज्ञानिक आई.आई.टी. दिल्ली) ने किया।

इस कार्यक्रम के सरंक्षक प्रोफेसर डी. एस. रावत जी (कुलपति, कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल, उत्तराखण्ड, भारत) और प्रो. एन.के. जोशी (कुलपति, श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय, उत्तराखण्ड, भारत) रहे।

साथ ही आनरेरी चेयर के रूप में प्रो. चन्द्र दत्त सूंठा (निदेशक-उच्च शिक्षा, हल्द्वानी, उत्तराखण्ड), प्रो. के.के. पांडे, (प्राचार्य, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बाजपुर, ऊधम सिंह नगर, उत्तराखण्ड) और प्रो. एस. पी. सिंह (प्राचार्य सेंट जॉन्स कॉलेज, आगरा, उ.प्र.), प्रो. सुशील कालिया (भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) देहरादून रक्षा मंत्रालय-सरकार, भारत) रहे।

इस अंतर्राष्ट्रीय ई-कॉन्फ्रेंस के अवसर पर वर्चुअल माध्यम से प्रो. डी. एस. नेगी (एच.एन.बी. गढ़वाल यूनिवर्सिटी, श्रीनगर, उत्तराखण्ड, भारत) ने सभी आगंतुकों के साथ-साथ कांफ्रेंस को सफल बनाने के लिए सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और इसके सफल आयोजन की कामना की।

वर्चुअल माध्यम से समस्त राजकीय महाविद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे। कॉन्फ्रेंस को सफल बनाने के लिए विभिन्न देश-विदेशों के लगभग, 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया और साथ ही कॉन्फ्रेंस का प्रसारण लाइव यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से किया गया।

कॉन्फ्रेंस के मुख्य अतिथि द्वारा देश-विदेश से आये हुए वक्ताओं में से अपने अपने विषय पर सर्वश्रेष्ठ व्याख्यान देने के उनको सर्वश्रेष्ठ ओरल एवं पोस्टर प्रेजेंटेशन पुरस्कार प्रदान किये।

बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन अपराजिता (NIT पटना), नेहा ठाकुर (NIT उत्तराखण्ड), राहुल (दिल्ली यूनिवर्सिटी), पलक अग्रवाल (श्री वार्ष्णेय कॉलेज, अलीगढ़, उ.प्र.), प्रणाशाबारी सरकार (NIT सिलचर), रीता (गढ़वाल यूनिवर्सिटी, श्रीनगर, उत्तराखण्ड), बबिता सरोहा (दून यूनिवर्सिटी, देहरादून), अमम जैन (आगरा यूनिवर्सिटी, आगरा, उ.प्र.), निशा सैनी (वनस्थली विद्यापीठ, राजस्थान), अद्वितीय यादव (रज्जु भईया, पूर्वांचल यूनिवर्सिटी, जौनपुर, उ.प्र.), ऋतू महाजन (जम्मू यूनिवर्सिटी), नन्नू शाहफाकतुल्ला (मंगलौर यूनिवर्सिटी, कर्नाटका) तथा बेस्ट पोस्टर प्रेजेंटेशन रेनू देवी (चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, पंजाब), शबनम (सेंट्रल यूनिवर्सिटी पंजाब, भटिंडा), सौम्या वार्ष्णेय (श्री टीकाराम कन्या महाविद्यालय, अलीगढ़, उ.प्र.) तथा अन्य ने को पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के समापन में समस्त ऑर्गेनाइजिंग और टेक्निकल कॉमिटी विशेष रूप से आर्यन और प्राची उपाध्याय को कॉन्फ्रेंस चेयर डॉ. शिव कुमार उपाध्याय ने धन्यवाद प्रस्ताव देकर सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।