• चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने नशे में चूर फर्जी वीआईपी के कसे पेच
  • कोट-पेंट में करवाई हवालात की सैर
  • रसूख दिखाने के लिए लगाया था सायरन और लाल बत्ती,.
  • स्वीफ्ट कार बढ़ा रही है अब कोतवाली की शोभा

नवल टाइम्स न्यूज़,हरिद्वार:  एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह के निर्देश पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की तलाश के सम्बन्ध में चलाए गए चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम ने बीती रात लाल बत्ती व सायरन लगी स्वीफ्ट कार को चेक किया तो वाहन चालक नशे में धुत मिला। पूछताछ करने पर वाहन चालक सायरन और लाल बत्ती लगाने के सम्बन्ध में कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया।

शांति कुंज हरिद्वार निवासी जय प्रकाश पुत्र चरणजीत मल्होत्रा के बारे में जानकारी करने पर पता चला कि वीआईपी बनने के शौक में उसने अपनी गाड़ी में लाल बत्ती एवं हूटर लगाया हुआ था।

अभियुक्त अक्सर अपने मौहल्ले में दबंगई दिखाते हुए पैसों का रसूख दिखाता था। मौके पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुए गाड़ी को सीज़ कर फर्जी वी.आई.पी. को हिरासत में लेते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है l