हरिद्वार: देवभूमि पूर्व सैनिक कल्याण समिति गत वर्षो की भांती इस वर्ष भी अपना नौवां वार्षिक कार्यक्रम ०९ अप्रैल २०२३ (रविवार) को बड़े धूम धाम से ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय सभागार, ऋषिकुल, हरिद्वार में आयोजित करेगी।

जिसकी अंतिम रूप रेखा देने के लिए समिति की बैठक ०६ अप्रैल को की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष दिनेश चंद्र सकलानी जी ने की। जिसमें समिति के कार्यकारिणी सदस्यों को कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

IMG_20230407_122805

समिति के सचिव विजय शंकर चौबे जी ने हरिद्वार के सभी पूर्व सैनिक और वीर नारियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति दर्ज करने का आवाहन किया।

मुख्य अतिथि के रूप में श्री गणेश जोशी जी (पूर्व सैनिक) माननीय विधायक (कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड), अति विशिष्ट अतिथि महंत दलीप सिंह रावत संस्थापक सिद्धबली मंदिर एवं विधायक लैंसडाउन और स्वामी अच्युतानंद जी महाराज संस्थापक भूमानंद अस्पताल जी और अन्य महानुभावों , समाज सेवको, महापुरुषों, पूर्व सैनिकों और वीर नारियों का सानिध्य/आशीर्वाद प्राप्त होगा।

सभी सम्मानित पूर्व सैनिक/वीर नारियां अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो।आप सभी पूर्व सैनिकों/वीर नारियों की उपस्थिति प्रार्थनीय होगी। जिससे समिति को और अच्छा करने का प्रोत्साहन/बल मिलेगा।

बैठक में श्री बी एस शर्मा, पी सी भट्ट,योगेंद्र पुरोहित,मुकेश चंदोलिया, इंद्र मोहन डंडरियाल,आनंद सिंह गोसाई, ओम प्रकाश थापा,जितेंद्र असवाल,परविंदर,दुर्गेश राय,इंद्र मोहन रावत,नंदन सिंह कठैत,आदि पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।