November 14, 2025

Naval Times News

निष्पक्ष कलम की निष्पक्ष आवाज

हरिद्वार: बहादराबाद प्लांट के लिए जा रहा गैस से भरा टैंकर पलटने से मचा हडकंप

अभिनव कौशिक,नवल टाइम्स न्यूज़, हरिद्वार: जनपद हरिद्वार के मंगलौर में दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर एक गैस से भरा टैंकर पलट गया। हादसा होने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस दौरान हाईवे पर यातयात भी बाधित हो गया।

सूचना पर मौके पर पहुंची यातायात पुलिस ने रूट डायवर्ट करते हुए यातायात को सुचारू करवाया। टैंकर पलटने से कोई जनहानि नहीं हुई है।

जानकारी के मुताबिक राजस्थान के जयपुर से इंडियन कंपनी का गैस से भरा एक टैंकर बहादराबाद प्लांट के लिए जा रहा था। जैसे ही वह मंगलौर स्थित पुराने गंगनहर पुल के पास पहुंचा तो सामने से आ रही एक कार को बचाने के चक्कर में सड़क से उसका पहिया नीचे उतर गया। टैंकर का पहिया सड़क से नीचे उतरते ही ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया।

जिससे टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। टैंकर पलटने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने चालक और परिचालक को वाहन से सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। जिसके कारण हाईवे पर यातायात भी बाधित हो गया।

सूचना मिलते ही मौके पर यातायात पुलिस भी पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात को सुचारू करवाया। जिसके बाद मौके पर स्थिति सामान्य हुई।

About The Author