हरिद्वार: बीएचईएल के सेक्टर 4 में 14 अप्रैल से 23 अप्रैल तक नहीं लगेगा पीठ बाजार।

भेल हरिद्वार प्रबंधन से सूचना प्राप्त। हुई है कि जिला निर्वाचन आयोग द्वारा भेल सेक्टर 4 का ग्राउंड जिसमे पीठ बाज़ार लगता था दिनाँक 14 अप्रैल से 23 अप्रैल तक चुनाँव के कार्यक्रम के लिए अधिग्रहण कर लिया गया है जिस कारण दिनाँक 14 अप्रैल से 23 अप्रैल तक पीठ बाजार नही लगेगा।

जानकारी के अनुसार  लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के सफल सम्पादनार्थ मतदान दिवस से पूर्व मतदान पार्टियों के रवानगी के लिए बस पार्किंग हेतु बीएचईएल सेक्टर-4 मैदान एवं सेक्टर-4 पीठ बाजार मैदान का अधिग्रहण जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार द्वारा अपने आदेश दिनांक 12.04.2024 के माध्यम से दिनांक 15.04.2024 से 23.04.2024 तक के लिए किया गया है।

उक्त मैदान की साफ सफाई, बैरिकेटिंग एवं अन्य तैयारियों के लिए नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर द्वारा दिनांक 13.04.2024 से कार्य किया जाना है। उक्त के दृष्टिगत बीएचईएल सेक्टर 4 पीठ बाजार को दिनांक 14.04.2024 से 23.04.2024 तक के लिए अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया जाता है।

साथ ही” Street Vendors (Protection of Livlihood

and Regulation of Street Vending) Act 2014 के अनुसार मध्य मार्ग के दोनों ओर 50 मीटर की दूरी तक व्यवसाय करने वाले वेण्डरों को भी व्यवसाय करने से रोका जाए, जिससे कि निर्वाचन कार्यों में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं हो।

New Doc 04-12-2024 17.38