अभिनव कौशिक, एनटीन्यूज़, हरिद्वार: भारी भीड़ के कारण आज और कल हरिद्वार में  द्वितीय शनिवार व रविवार को श्रद्धालुओं, पर्यटकों की भीड़ की सम्भावना के देखते हुए जनपद हरिद्वार में यातायात डायवर्जन/वन–वे प्लान समय प्रातः 07:00 बजे से रात्रि 20:00 बजे तक निम्नानुसार लागू रहेगा। बाल्मिकि चौक की ओर से शिवमूर्ति चौक की ओर जाने वाले ऑटो / विक्रम / ई-रिक्शा वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेंगे।

चण्डी चौक ललतारौपुल साईड से बाल्मिकि चौक की ओर जाने वाले ऑटो / बिक्रम / ई-रिक्शा वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेंगे। तुलसी चौक की ओर से निरंजनी अखाड़ा गुजरांवाला की ओर जाने वाले ऑटो / बिक्रम / ई-रिक्शा वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेंगे। तुलसी चौक से शिवमूर्ति चौक की तरफ ऑटो / बिक्रम / ई रिक्शा वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेंगे।

ऑटो / बिक्रम / ई रिक्शा रजिस्ट्री तिराहा से रामलीला मैदान पार्किंग के पीछे की ओर से गुजरांवाला चौक होते हुए निरंजनी अखाडा होते हुए तुलसी चौक एवं देवपुरा चौक जायेंगे तथा वापसी ऋषिकुल, पुराना रानीपुर मोड, टिबड़ी अण्डरपास से हिलबाईपास होते हुए मेला अस्पताल से ब्रहमपुरी तिराहा से रजिस्ट्री तिराहा तक। ऋषिकुल देवपुरा चौक की ओर से आने वाले ऑटो / बिक्रम / ई-रिक्शा वाहन बस अड्डा रेलवे स्टेशन होते हुए शिवमूर्ति चौक से वापस तुलसी चौक होते हुए देवपुरा चौक से अपने गन्तव्य को जायेंगे। वाह्य: जनपदों / राज्यों से आने वाले वाहनों को खड्डा पार्किंग, पं० दीनदयाल पार्किंग, पन्तद्वीप पार्किंग तथा चमगादड़ टापू पार्किंग में पार्क किये जायेंगे।