मध्य प्रदेश की 50 वर्षीय, दो बच्चों की मां भावना टोकेकर ने वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग में चार नए विश्व रिकॉर्ड बनाए हैं।

ब्रिटेन के मैनचेस्टर में विश्व पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप (मास्टर्स) में गुरुवार को उन्होंने चार नए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर सभी को चौंका दिया।

भावना का जन्म मध्य प्रदेश के विदिशा में हुआ था। उनके पति, भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन श्रीपद टोकेकर ग्वालियर के रहने वाले हैं।

भावना टोकेकर ने 50-54 एज ग्रुप प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने स्क्वाट में 102.5 किग्रा के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया। पिछला रिकॉर्ड 90 किग्रा था। बेंच प्रेस्ड में 80 किलोग्राम का वजन उठाया, पिछला रिकॉर्ड 40 किग्रा था। फिर 132.5 किग्रा (पिछला रिकॉर्ड 105 किग्रा) का डेडलिफ्ट पूरा किया। उनका कुल 315 किग्रा भार उठाना भी एक विश्व रिकॉर्ड है।

भावना ने बताया कि उनके पति ने उनके जुनून को पूरा सपोर्ट किया। उन्होंने कहा कि मैंने आज जो कुछ भी हासिल किया, वह उनकी वजह से है। वह मेरी प्रेरणा और समर्थक रहे हैं। इस कामयाबी में मेरे दोनों बच्चे ईशान (22) और आरव (18) का भी बड़ा रोल रहा है। भावना ने हंसते हुए कहा कि इस सफलता के बाद मैं घर पर वापस नहीं बैठने जा रही। पावरलिफ्टिंग अब मेरा जुनून है और मैं कंपटिशन में शिरकत करती रहूंगी। मुझे खुशी है कि 50 की उम्र के बावजूद मैं और मेडल जीतना चाहती हूं।