डी पी उनियाल गजा : नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के न्याय पंचायत मणगांव पट्टी क्वीली के न्याय पंचायत स्तरीय खेल महाकुंभ में राजकीय जूनियर हाईस्कूल पेंदार्स के छात्र छात्राओं का दबदबा रहा।
राजकीय इंटर कालेज पोखरी क्वीली के प्रांगण में आयोजित खेल महाकुंभ का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्व बेलमति चौहान महाविद्यालय पोखरी क्वीली की प्राचार्य डा शशिबाला वर्मा व तहसीलदार गजा रेनु सैनी ने संयुक्त रूप से रिबन काट कर किया।
अपने सम्बोधन में प्राचार्य डा शशिबाला वर्मा तथा तहसीलदार गजा रेनु सैनी ने कहा कि खेल प्रतियोगितायें बच्चों के लिए जरूरी हैं ताकि वे अपने अंदर की प्रतिभाओं के साथ आगे बढ़ सकें।
इंटर कालेज पोखरी के प्रधानाचार्य जी.एल. बैरवाण , प्रवक्ता संजय नेगी, रमेश लाल शाह, श्रीमती शकुंतला परमार, सुशीला पंवार, विपिन चन्द्र, महाराज सिंह राणा के साथ अन्य शिक्षकों ने निर्णायक भूमिका निभाई। 11से 14वय वर्ग खेल में जूनियर हाईस्कूल पेंदार्स सैण के छात्र आदर्श ने 600 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं बालिका वर्ग में कु. अंजलि कक्षा 7 ने दौड़ में प्रथम स्थान, लम्बी कूद गगनदीप कक्षा 6 प्रथम, गोला फेंक अनुराग कक्षा 6 प्रथम, तथा 60 मीटर दौड़ में कुमारी राधिका प्रथम, लम्बी कूद बालिका वर्ग कु.कोमल कक्षा 7 ने प्रथम स्थान हासिल किया।
कबड्डी बालिका वर्ग में जूनियर हाईस्कूल पेंदार्स ने प्रथम तथा बालक वर्ग में इंटर कालेज चाका के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
न्याय पंचायत मणगांव में जूनियर हाईस्कूल पेंदार्स सैण के छात्र छात्राओं ने परचम लहराया।
इस अवसर पर अभिभावक संघ अध्यक्ष लोकेंद्र विजल्वाण, प्रधान पलोगी श्रीमती किरन, बमणगांव दिनेश विजल्वाण, डा साकेत ,शिक्षक जगत सिंह असवाल,राकेश प्रसाद पाण्डेय, हेमलता खंडूरी दलबीर सिंह चौहान सहित कई लोग उपस्थित रहे।