जीतिन चावला, एनटीन्यूज़: वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर देहरादून में आज प्राचार्य प्रोफेसर गोविंद राम सेमवाल की अध्यक्षता में 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफ़ेसर राधेश्याम गंगवार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ शौर्य दीवार में शहीदों को पुष्प अर्पित एवं नमन करके हुआ। तत्पश्चात राष्ट्रध्वज फहराना एवं राष्ट्रगान गाया गया। महाविद्यालय में आज एनसीसी इकाई के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। डॉ (कैप्टन) आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में लगभग 10 कैडेट्स ने वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न किया। वृक्षारोपण उपरांत महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान उपरांत महाविद्यालय के मेधावी छात्र एवं छात्राओं को प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया।
मीडिया प्रभारी डॉ. दीप्ति बगवाड़ी ने बताया कि सर्वप्रथम समारोह में राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी 2021 को आयोजित राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता जिसका विषय- “स्वामी विवेकानंद जी के विचारों की उत्तराखंड राज्य के परिप्रेक्ष्य में प्रासंगिकता,” रखा गया था, इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय स्तर पर 3 सर्वोच्च प्रतियोगी चयनित हुए, जिसमें प्रथम स्थान निशा राणा बी.एस.सी. प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान कुमारी प्रांजल जोशी, बी.ए. द्वितीय वर्ष एवं तृतीय स्थान हिमानी, बी एस सी प्रथम वर्ष रहे। इसके पश्चात समारोह में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों जिन्होंने उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा एचआईवी/एड्स, स्वैच्छिक रक्तदान एवं अन्य विषयों पर आयोजित राज्य स्तरीय लघु फिल्म प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था, उन्हें उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति (USACS) द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। प्रशस्ति पत्र प्राप्त स्वयंसेवियों में सर्वप्रथम राहुल तोमर बी. ए. द्वितीय वर्ष, पलक बी.ए. पंचम सेमेस्टर, अनिल बी.ए. द्वितीय वर्ष, मुस्कान बी.ए. द्वितीय वर्ष एवं शुभम बी.ए. पंचम सेमे. रहे।
राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ राकेश मोहन नौटियाल को भी उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में प्रीति वर्मा बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष द्वारा अपनी स्वरचित कविता शीर्षक “आजादी के वीर” प्रस्तुत की गई। डॉक्टर महेंद्र सिंह पंवार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उद्देश्य पर अपने विचार रखे गए,डॉक्टर अमित गुप्ता द्वारा नैतिक मूल्यों के ह्रास पर विचार रखे गये, डॉ जितेंद्र नौटियाल द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर अपनी काव्य पुस्तक से रची कविता प्रस्तुत की गई, डॉ(कैप्टन)आशुतोष त्रिपाठी द्वारा छात्र व छात्रों को सद्भावना, एकता व अनुशासन के बारे में बताया गया।डॉक्टर राजकुमारी भंडारी द्वारा स्वतंत्रता आंदोलन में महिलाओं की भूमिका पर अपने विचार रखे गए। कार्यक्रम का समापन प्राचार्य जी के अध्यक्षीय भाषण के साथ संपन्न हुआ, जिसमें उन्होंने सबको अपने कार्य के प्रति समर्पित, उत्तम आचरण, स्वस्थ जीवन शैली एवं आज्ञाकारी होने का संदेश दिया।
प्राध्यापक वर्ग में डॉ रोशन केस्टवाल, डॉ राखी डिमरी, डॉ आशाराम बिजलवान, डॉ अनुराग भंडारी, डॉ रुचि बहुखंडी, डॉ माधुरी रावत, डॉ विनोद रावत, डॉ योगेश भट्ट, श्री सुनील सिंह,डॉ नरेश चौहान आदि एवं कर्मचारी वर्ग में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी श्री मनमोहन सिंह, श्री शूरवीर दास, श्री विपिन चंद्र काला,श्रीमती सोनी डिमरी, श्रीमती शीतल तोमर, श्री अशोक कंडारी, श्री राजेश वर्मा, श्री आवेश, श्री दीपक, श्री सुनील मैठाणी, श्री खजान आदि उपस्थित रहे।