संजीव शर्मा,एनटीन्यूज़: उत्तराखण्ड शासन, देहरादून के पत्र सं0 454/न्ैक्ड।/792 (2020) दिनांक 16 अगस्त, 2021 द्वारा कोविड-19 के संदर्भ में जारी दिशा-निर्देशानुसार इस संस्थान को दिनांक 01-09-2021 से पर्यटकों के लिए कोविड प्रोटोकॉल के साथ खोला जा रहा है।
एफ आर आई का रात्रि दृश्य
वर्तमान में कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए प्रतिदिन 100 आगंतुक हेतु एफ0आर0आई0 कैम्पस में आगमन की अनुमति दी जा रही है। भविष्य में स्थिति को देखते हुए संख्या बढाई जा सकती है।
आगंतुकों हेतु कैम्पस प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक खुला रहेगा। केवल ऑनलाइन पंजीकृत पर्यटक ही कैम्पस में प्रवेश कर सकेंगे।
सभी आगंतुक अपना पंजीकरण संस्थान की वेबसाइट fri.icfre.gov.in पर ऑनलाइन कर सकते हैं तथा प्रिंटआउट दिखाकर गेट पर आगंतुक शुल्क जमा कर सकते हैं। इससे संबंधित समस्त जानकारी fri.icfre.gov.in पर उपलब्ध है।
एनटीन्यूज़(नवल टाइम्स न्यूज़) राष्ट्र के प्रति समर्पित एक निष्पक्ष वेब न्यूज़ पोर्टल है। हमारी आस्था राष्ट्र के प्रति समर्पित है। लिहाजा इस पोर्टल का संचालन भी हम बतौर मिशन ही कर रहे हैं ।
हम भारत की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए दृढ़ता से संकल्पित हैं। ख़बरों के प्रकाशन में हम निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता धर्म का पालन करते हैं। निष्पक्षता एवं निर्भीकता हमारी पहचान है।
अवैतनिक और स्वैक्षिक सेवा करने वाले संवादाता इस न्यूज़ पोर्टल के मेरुदंड हैं।
पोर्टल www.navaltimes.in पर प्रकाशित समाचारों, विचारों तथा आलेखों से संपादक मंडल का सहमत होना जरूरी नहीं है। प्रकाशित तमाम तथ्यों की पूरी जिम्मेदारी संवाददाताओं ,लेखकों तथा विश्लेषकों की होगी।
contact : Sanjeev Sharma
Whatsapp number : 9897106991
Email navaltimes@gmail.com
More Stories
उत्तराखंड जॉब अलर्ट: विभिन्न विभागों में निकली बंपर भर्ती
उत्तराखंड कोरोना अपडेट: बढ़ रहे संक्रमित, सतर्कता तथा सावधानी जरूरी
हरिद्वार : बेजुबान जानवरों के प्रति हमदर्दी रखना पड़ रहा भारी, झेलना पड़ रहा विरोध