राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा टिहरी गढ़वाल द्वारा ई- रक्त कोष पंजीकरण एवं रक्तदान जन जागरूकता अभियान के तहत आज दिनांक 30 सितंबर 2023 को राजकीय इंटर कॉलेज धारकोट, टिहरी गढ़वाल मे एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

रा०इं०कॉ० धारकोट के प्रधानाचार्य श्री अजीत सिंह बिष्ट ने अपने संबोधन मे कहा कि रक्तदान करने से हमारे शरीर को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है बल्कि इससे कई तरह के फायदे होते है।

मुख्य वक्ता के रूप मे राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा के अमित कुमार सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर-भौतिक विज्ञान ने रक्तदान के महत्व के बारे मे छात्र-छात्राओं को विस्तृत रूप से अवगत कराया।

मुख्य वक्ता के रूप में भरत गिरी गोसाई, असिस्टेंट प्रोफेसर- वनस्पति विज्ञान ने बताया कि पूरे विश्व मे 25% लोगों को अपने जीवन काल मे रक्त की जरूरत पड़ती है।

हमारे देश की आबादी का केवल 37% लोग ही रक्तदान करने योग्य है, उनमें से भी केवल 10% से कम लोग ही हर साल रक्तदान करते है। 1 यूनिट रक्त (350 मिली०) द्वारा कम से कम 3 जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सकती है।

इसलिए हमें अवश्य रक्तदान करना चाहिए साथ ही साथ 18 से 60 वर्ष आयु के स्वस्थ नागरिको को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस दौरान छत्र सिंह कठायत, असिस्टेंट प्रोफेसर-राजनीतिक विज्ञान, अनुपम रावत असिस्टेंट प्रोफेसर-अर्थशास्त्र तथा हरीश मोहन नेगी प्रयोगशाला सहायक- जंतु विज्ञान ने भी अपने विचार रखे।

कार्यक्रम का संचालन श्री दिनेश बिष्ट द्वारा किया गया। इस एक दिवसीय शिविर मे 50 नागरिकों का ई-रक्त कोष मे पंजीकरण कराया गया। कार्यक्रम मे श्री मनीष कुमार, श्रीमती दुर्गा, श्रीमती सोनी, श्रीमती निशा शर्मा, श्री अंकित कुमार, श्री उमेद दास, श्री मनोज रतूड़ी, श्रीमती सिंदरा देवी, श्री सुमित सजवाण सहित करीब 75 छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।