वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज दिनांक 29 दिसंबर 2022 को प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ)अरविंद अवस्थी के दिशा निर्देशन में राष्ट्रीय प्रतिभूति बाजार एन आई एस एम की ओर से दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ हुआ, जिसका विषय: *फाइनांशियल एजुकेशन फॉर यंग सिटीजन* रखा गया था।

इस ट्रेनिंग का लाभ स्नातक अंतिम वर्ष व स्नातकोत्तर वर्ग में पढ़ रहे छात्र छात्राओं को मिलेगा। साथ ही ट्रेनिंग में प्रतिभाग कर रहे समस्त छात्र छात्राओं को प्रशस्ति प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

ट्रेनिंग प्रोग्राम के समन्वयक डॉ योगेश भट्ट व सह-समन्वयक श्रीमती भावना गर्ग के निर्देशन में कार्यशाला में लगभग 100 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में उत्तराखंड नीति आयोग के सदस्य डॉ संजय कुमार अग्रवाल उपस्थित हुए। उनके द्वारा सभी छात्र छात्राओं को शेयर मार्केट, म्यूच्यूअल फंड, ई-ट्रेडिंग एवं अन्य विभिन्न प्रकार के फाइनेंस मैनेजमेंट, बाजार सुरक्षा एवं सुरक्षित निवेश जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से समझाया गया। साथ ही उन्होंने सुरक्षित निवेश (सिक्योरिटीज मार्केट) में करियर के विकल्प भी बताएं।

इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में मुख्य शास्ता महाविद्यालय डॉ राखी डिमरी, डॉ विनोद रावत, मीडिया प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी आदि उपस्थित रहे।