राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड सरकार एवं भारतीय उधमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत दो दिवसीय बूट कैंप (दिनांक 09.02.2024-10.02.2024) का समापन हो गया।

कैंप के द्वितीय दिवस में कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.डॉ0 विजय कुमार अग्रवाल जी द्वारा की गई ।

कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। द्वितीय दिवस में बूट कैंप में बतौर मुख्य अतिथि व विषय विशेषज्ञ भारतीय उधमिता विकास संस्थान के श्री आशीष शर्मा जी व स्थानीय उद्यमी ई टेक्नोमाइंड के डॉयरेक्टर श्री अजय जोशी जी स्थानीय उद्यमी श्री सुभाष जखमोला जी रहे।

नोडल अधिकारी उधमिता विकास केन्द्र राजकीय महाविद्यालय कंवघाटी कोटद्वार डॉ0 विनय देवलाल ने कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों के स्वागत से किया।

Img 20240210 235314

प्रथम सत्र में ई टैकनो माइंड से अजय जोशी जी द्वारा छात्र छात्राओं को व्यक्तिगत व्यवसाय वा उधमिता के बीच अंतर को समझाया तथा ई एस बी आई मॉडल के माध्यम से विद्यार्थियों को सफलता प्राप्ति के सूत्र बताए।

कार्यक्रम में स्थानीय उद्यमी श्री अजय जखमोला जी ने अपने स्वयं के व्यक्तिगत अनुभवों को को साझा किया उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा की उधमिता विकास के जरिए एक उद्यमी अपने वा अपनी आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को भी सुरक्षित कर सकता है तथा स्थानीय लोगों के लिए अनेकों रोजगार सृजित कर सकता है।

कार्यक्रम में ई डी आई आई के विशेषज्ञ श्री आशीष शर्मा जी ने छात्र छात्राओं को उधमिता विकास हेतु प्रेरित किया तथा अपने विचारों को प्रस्तुत करने को कहा।

महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार अग्रवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित कर कहा की एक सफल उद्यमी बनने के लिए कठिन परिश्रम वा दृणसंकल्प की आवश्यकता होती है।

अंतिम सत्र में छात्र छात्राओं ने अपने विचार वा आइडिया विशेषज्ञों के समक्ष प्रस्तुत किए जिनमें दीपक चंद्रा,प्रियंग खाती ने ऑर्गेनिक वा आयुर्वेदिक उत्पादन ,सतेंद्र ने डेरी उद्योग ,गुरजीत सिंह ने मिट्टी से निर्मित बर्तन ,अजय रावत ने सी एलसी ब्लॉक,रिया चैधरी ने होम स्टे ,अनिकेत वा सुमित नगवाल,प्रियंका जोशी,मनीषा जोशी,अमन रावत,हर्षिता त्यागी,अंजली रावत आदि ने अपने विचारों को प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ० उषा सिंह द्वारा किया गया। समस्त कार्यक्रम में महाविद्यालय देवभूमि उधमिता समिति के सदस्य सुश्री मनीषा सरवालिया ,श्री सतकुमार ,श्री आशीष कुमार आदि मौजूद रहे। बूट कैंप में वोलेंटियर के रूप में आरूषि केस्टवाल ,मनीषा जोशी ,प्रियांग खाती , प्रियंका जोशी ,अमन रावत रहे।