आज दिनांक 26.12.2022 को भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के तत्वाधान में राष्ट्रीय गंगा स्वच्छ मिशन एवं राज्य परियोजना प्रबंधन ग्रुप नमामि गंगे, देहरादून के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम नमामि गंगे और अर्थ गंगा के अंतगर्त स्पर्श गंगा थीम के साथ विकासखंड पाबौ के नायर नदी के घाट पर राजकीय महाविद्यालय पाबौ , बालिका इंटर कॉलेज पाबौ , अटल आदर्श उत्कृष्ट इंटर कॉलेज पाबौ के छात्रो द्वारा तथा क्षेत्र के सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा खुड़ेस्वरी मंदिर परिसर के आस – पास स्वच्छ्ता एवं कूड़ा निस्तारण कार्यक्रम, तथा नदी की निर्मलता एवं स्वछता के लिए शपथ ली गई I

कार्यक्रम का शुभारंभ स्वछता और पर्यावरण चेतना पर एक संगोष्टी विषय के साथ अतिथियों और प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्वलन , सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ हुआ, तथा सभी अतिथियों का स्वागत बेच अलंकरण और शौल भेट कर की गई I

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिकित्सक एवं सांसद प्रतिनिधि डॉ० नरेद्र सिंह रावत द्वारा छात्रों को स्वच्छ जल के महत्व और अवशिष्ट कूड़ा करकट से होने वाले रोगो और बीमारियों के बारे में जानकारी दी I

विशिष्ट अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद टम्टा जी द्वारा सरकार के इस महत्वकांक्षी कार्यक्रम नमामि गंगे और अर्थ गंगा को सफल बनाने हेतु सहगामी रूप से पहल करने पर जोर दिया गया I

विशिष्ट अतिथि, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक पाबौ श्री गुलाब सिंह बिष्ट जी द्वारा छात्रों को आस- पास की सफाई और पौलिथीन का प्रयोग ना करने के लिए सभी को कड़ाई से पालन करने के लिए सहयोग की बात की I

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी नमामि गंगे, अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ० मुकेश शाह द्वारा नमामि गंगे के साथ अर्थ गंगा कार्यक्रम के आर्थिकी , सामाजिक और जन – जागरूकता पहलुओ पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को पर्यावरण संतुलन बनाने हेतु अपने गाँव में स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक करने की पहल करने से अवगत कराया गया I कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० सत्य प्रकाश शर्मा जी द्वारा स्वच्छता और पर्यावरण चेतना संगोष्टी में जलवायु परिवर्तन, जैव – विविधता एवं सतत विकास के मॉडल के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया

इस अवसर पर महाविद्यायलय के प्रागण में स्वयं से पहल करते हुये साफ-सफाई और अपशिस्ट सामग्री के निष्तारण का कार्य किया गया I कार्यक्रम का सफल संचालन महाविद्यालय के शिक्षाशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ० सौरभ सिंह द्वारा किया गया I

इस अवसर पर महाविद्यालय में स्वच्छ्ता एवं पर्यावरण चेतना पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया I जिसमे अटल आदर्श उत्कृष्ट इंटर कॉलेज पाबौ और राजकीय महाविद्यालय पाबौ के छात्र – छात्राओं ने प्रतिभाग कियाI

चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक समिति में राजकीय महाविद्यालय पाबौ के वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ० गणेश चन्द व डॉ० जयप्रकाश पंवार असि०प्रोफ० वाणिज्य व अटल आदर्श उत्कृष्ट इंटर कॉलेज पाबौ से चित्रकला की सहायक अध्यापक श्रीमती पूनम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई I

नमामि गंगे कार्यक्रम में सह – अध्यक्ष के रूप मे श्रीमती तारावती शर्मा एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ० रजनी बाला , डॉ० गणेश चन्द , डॉ० जय प्रकाश पंवार , डॉ० कैलाश चन्द भट्ट और डॉ० सरिता तथा श्री मुकेश कंडारी, श्री जयबीर सिंह नेगी , श्री विजेंदर, शिक्षक अभिभावक संघ के अध्यक्ष श्री मकान सिंह , सोनी और अनुराधा आदि उपस्थित रहे I