• राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में “स्वच्छता सप्ताह” के अंतर्गत हुआ प्लास्टिक उनमूलन एवं स्वछता जागरूकता विषय पर संगोष्ठी व वैबिनार का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल में प्रदेश स्तर पर आयोजित “स्वच्छता सप्ताह” के क्रम में नियमानुसार आज दिनांक 15 जून 2023 को महाविद्यालय परिसर में प्लास्टिक उनमूलन एवं स्वछता जागरूकता विषय पर संगोष्ठी व वैबिनार का आयोजन किया गया जिसमे महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों व प्राध्यापक गणों एवं जिला पंचायत के कर्मचारी द्वारा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से प्रतिभाग किया गया|

कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर बी.आर बद्री जी ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों व प्राध्यापकों क को प्लास्टिक उनमूलन, एकल प्रयोग प्लास्टिक का उपयोग ना करने , प्लास्टिक कूड़े से मृदा प्रदूषण को रोकने के लिए स्वच्छता हेतु जागरूक किया तथा अपने आसपास सफाई के विशेष ध्यान रखने को कहा।

इसके अतिरिक्त अपने आसपास पानी इकठ्ठा होने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने को प्रेरित किया।

कार्यक्रम मे डॉ अनुरोध प्रभाकर ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए की वे खुद को मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक एवं अद्यात्मिक स्वच्छ बनाये रखे ताकि इस बदलते मौसम एवं परीक्षा काल मे वे कम से कम बीमार पड़ेंगे। मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने पर बौद्धिक विकास पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, अतः स्वछता का महत्व हम सभी के लिए बहुत बढ़ जाता हैं।

कार्यक्रम में जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल के चन्द्र प्रकाश, महाविद्यालय पौखाल के प्राध्यापक डॉ संदीप कुमार, डॉ बी आर. बद्री , डॉ. अंधरुति शाह, डॉ. अनुरोध प्रभाकर, डॉ. के. एल. गुप्ता, कर्मचारी श्री मनोज राणा, श्री राजेन्द्र सिंह राणा, श्रीमती कुसुम, श्री अनिल, श्री रोशन, श्री राजपाल, श्री गम्भीर एवं अन्य कर्मचारीगणो के साथ कई छात्र/ छात्रायें उपस्थित रहे।