राजकीय महाविद्यालय बलुवाकोट के रक्षा एवं स्ट्रैटेजिक अध्ययन विभाग के प्रभारी डॉ अतुल चंद को गुरु विद्यापीठ द्वारा अंतरराष्ट्रीय शिक्षक एवं साहित्यकाम्मेलन में उनके द्वारा किए गए विभिन्न सामाजिक और शैक्षणिक उत्कृष्ट कार्य योगदान के आधार पर नेपाल के काठमांडू में होटल रीडर्स इन में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गुरु श्रेष्ठ सम्मान से विभूषित किया है।

डॉ चंद द्वारा 3 बार महाविद्यालय में ब्लड डोनेशन कैंप लगवाया गया और स्वयं भी तीन बार रक्तदान किया है कोरोना काल में डॉ अतुल चंद ईगुरु यूट्यूब चैनल के माध्यम से छात्र छात्राओं को रक्षा एवं स्ट्रैटेजिक अध्ययन विषय की स्नातक एवं स्नातकोत्तर की छात्राओं के लिए ऑनलाइन क्लासेज भी चलायी।

चैनल पर समसामयिक विषयों पर अपलोड वीडियो को 10 देशों द्वारा देखा गया है उत्तराखंड शासन द्वारा संचालित उत्तराखंड टैली एजुकेशन नेटवर्क में डॉ चंद के आठ वीडियो बीए के छात्र छात्राओं हेतु प्रसारित किए जा रहे हैं।

नशा मुक्त उत्तराखंड हेतु भी जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है महाविद्यालय के प्राध्यापक को अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त होने पर महाविद्यालय के शिक्षकों शिक्षण तक कर्मचारियों द्वारा खुशी व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की गई है।

प्रभारी प्राचार्य डॉ अतुल चंद्रपुर को राहुल तिवारी डॉक्टर नवीन कुमार डॉक्टर जगत सिंह कथायत सुश्री पूर्णिमा विश्वकर्मा श्री चंद्र नदियाल डॉ संदीप कुमार श्री नक्षत्र पाठक पाठक डॉ के एस रान श्री ईश्वर सिंह श्री वीरेंद्र जी श्रीमती आशा श्रीमती देवकी श्रीमती अनीता श्री मनोज कुमार श्री विकास सिंह छात्र संघ के अध्यक्ष हेमराज छात्र शशांक ऐरी मनीष पंत सहित छात्र-छात्राओं द्वारा शुभकामनाएं दी गई।