डॉ संदीप भारद्वाज,,नवल टाइम्स न्यूज़, दिनांक 20 दिसंबर 2022:  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर में नामांकन की प्रक्रिया सकुशल संपन्न हो गई

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर सतीश प्रसाद ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया निर्धारित समय अवधि में प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ कर दी गई थी तथा अपराहन 3:00 बजे तक आने वाले समस्त नामांकन प्रपत्र को स्वीकार कर लिया गया उन्होंने बताया कि संपूर्ण प्रक्रिया के अंतर्गत लिंगदोह की सिफारिशों का पूर्णता पालन किया गया तथा कल दिनांक 21 दिसंबर को नामांकन पत्रों की विधिवत जांच कर वैद्य प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी ।

प्रोफेसर यतीश प्रसाद ने आज जमा किये गये कुल नामांकन पत्रों के संदर्भ में जानकारी देते हुये बताया कि अध्यक्ष पद हेतु कुलदीप सिंह एम ए प्रथम सेमेस्टर, शशांक सिंह एम एस सी प्रथम सेमेस्टर उपाध्यक्ष पद हेतु राहुल नेगी बी ए दुतीय वर्ष, कुमारी वंशिका बी एस सी तृतीय वर्ष, सचिव पद हेतु नंदन सिंह गौनिया बी एस सी तृतीय वर्ष, राहुल गौड़ , बी एस सी द्वितीय वर्ष, सह सचिव पद हेतु आदित्य चौहान बी ए प्रथम सेमेस्टर, श्रेया शर्मा बी एस सी द्वितीय वर्ष कोषाध्यक्ष पद हेतु खुशबू थापा बी एस सी प्रथम सेमेस्टर , कुमारी शिवानी बी एस सी तृतीय वर्ष तथा विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद हेतु पवन मैन्दोली बी एस सी प्रथम सेमेस्टर , उदित मोर्य बी कॉम द्वितीय वर्ष सहित कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन किया

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ़ेसर वंदना शर्मा ने बताया कि समस्त प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्र की जांच के लिए अलग अलग टीम गठित कर दी गई है जो भली-भांति नामांकन पत्रों की जांच करेंगे तथा लिंगदोह समिति की सिफारिशों का पूर्णतया पालन करने वाले अभ्यर्थियों को ही चुनाव लड़ने की अनुमति दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि मतदान की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है तथा समय पर पुलिस प्रशासन का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है उन्होंने पुलिस प्रशासन को सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया तथा आशा व्यक्ति की आने वाले दिनांक 24 दिसंबर तक उनका सहयोग इसी प्रकार प्राप्त होता रहेगा मीडिया सदस्य डा दयाधर दीक्षित ने बताया कि विगत वर्ष कोविड-19 के कारण छात्र संघ चुनाव ना होने से इस वर्ष छात्र संघ चुनाव के मध्यनजर छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है ।

परंतु हर्ष का विषय है कि समस्त छात्र-छात्राएं स्वतः ही लिंगदोह सिफारिशों का पालन कर रहे है। डॉ दीक्षित ने बताया कि जिन छात्र छात्राओं ने पहचान पत्र प्राप्त नहीं किये हैं उन्हें आज भी प्रवेश पत्र वितरित किये गये।

इस अवसर पर प्रो एम एस पवार ,डॉ धर्मेंद्र राठौड़ डॉ, कविता काला डॉ विजेंद्र लिंगवाल , डॉ अनीता चौहान डॉ सुनीता नौटियाल ,डॉ दयाधर दीक्षित डॉ रेखा चमोली डॉ मंजू कोंगियाल डॉ शैलेंद्र सिंह डॉ सुमन सिंह गुसाईं, डॉ आशुतोष मिश्र, डॉ अविनाश भट्ट , डॉ आकांक्षा, डॉ रीना ,डॉ श्रुति चौकियाल डॉ अखिलेश कुकरेती डॉ शशिबाला उनियाल सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।