शहीद श्रीमती हंसा धनाई राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा, टिहरी गढ़वाल में आज दिनांक 20 अप्रैल 2023 को प्रभारी प्राचार्य डॉ० अजय कुमार के अध्यक्षता मे राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० बिशन लाल द्वारा भारतीय लोकतंत्र मे मतदान व्यवहार के कारण: एक विश्लेषण विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।

प्रभारी प्राचार्य डॉ० सिंह ने छात्र-छात्राओ को संबोधन करते हुए कहा कि मतदान हमारा केवल अधिकार ही नही बल्कि कर्तव्य के साथ-साथ जिम्मेदारी भी है। प्रत्येक 18 साल से ऊपर की आयु वर्ग के नागरिको को मतदान अवश्य करना चाहिए। लोकतंत्र में आम लोगो द्वारा किया गया मतदान ही तय करता है कि देश का प्रतिनिधि कैसा होगा।

सेमिनार के समन्वय एवं मुख्य वक्ता डॉ० बिशन लाल ने अपने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बताया कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र देश है। लोकतंत्र मे आम जनता ही सर्वोपरि मानी जाती है। मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते समय किन किन भावनाओं से प्रेरित होता है और उसके मस्तिष्क में किन-किन बातों का प्रभाव पड़ता है इसी को मतदान व्यवहार कहा जाता है।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ० भरत गिरी गोसाई ने कहा कि हमे निर्वाचन के दौरान ऐसे उम्मीदवार को चुनना चाहिए जो शिक्षित, ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ हो तथा राष्ट्र निर्माण मे अपना महत्वपूर्ण योगदान दे।

आज के इस सेमिनार मे डॉ० अजय कुमार सिंह, डॉ० विजयराज उनियाल, डॉ० आराधना बंधानी, श्रीमती सीमा, डॉ० नेपाल सिंह, डॉ० राकेश रतूड़ी, डॉ० बबीता बंटवाण, डॉ० अनुपम रावत, डॉ० छत्र सिंह कठायत एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।