संजीव शर्मा: वीर शहीद केसरी चंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डाकपत्थर में आज प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर आर एस गंगवार के दिशा निर्देशन में करियर काउंसलिंग सेल की संयोजक डॉ राखी डिमरी के द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।

सेमिनार ड्रीमजोन संस्था के सहयोग से फैशन डिजाइनिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, वीएफएक्स, एनीमेशन और इंटीरियर डिजाइनिंग विषय पर एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही रोजगार योजना विषय पर आधारित था।

सेमिनार को संपन्न कराने के लिए ड्रीमजोन टीम जिसमें पल्लवी पांडे, रिलेशनशिप मैनेजर, आशीष गोयल, वीएफएक्स एंड एनीमेशन एक्सपर्ट और नवीन शर्मा, बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव उपस्थित रहे।

आशीष गोयल के द्वारा वीएफएक्स एंड एनीमेशन के बारे में छात्र एवं छात्राओं को विस्तार से समझाया गया, जिसमें उन्होंने बताया की किसी भी विज्ञापन,फिल्म और गानों में विजुअल इफेक्ट के लिए क्रोमा, कंप्यूटर जनरेटेड ग्राफिक या वीएफएक्स का प्रयोग किया जाता है। इस तकनीकी की मदद से कोई भी व्यक्ति कम से कम कीमत में महंगी से महंगी, आकर्षक व अदभुध प्रस्तुतीकरण करने में सफल होता है, जिसको वास्तविक रूप में करने में समय व धन काफ़ी बर्बाद होता है।

सेमिनार का संचालन सेल की सदस्य डॉक्टर पूजा पालीवाल द्वारा किया गया एवं डॉ विनोद रावत द्वारा तकनीकी व्यवस्थाओं को देखा गया। सेमिनार के द्वितीय चरण में कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग देहरादून उत्तराखंड द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निशुल्क कोचिंग पर विस्तार से चर्चा की गई।

जिला सेवायोजन अधिकारी देहरादून श्री पी सी गोस्वामी एवं विशिष्ट सेवायोजन अधिकारी कालसी, सुश्री लक्ष्मी यादव द्वारा राज्य के निर्धन वर्ग (बीपीएल कार्ड धारी, आर्थिक, सामाजिक व जातिगत जनगणना 2011 में वंचित वर्ग के सदस्यों, मुख्य रूप से जिनकी वार्षिक आय ढाई लाख से अधिक ना हो, जिसमें 18 से 25 वर्ष आयु सीमा वाले न्यूनतम इंटरमीडिएट पास युवा एवं युवतियों के लिए बैंक/ एसएससी एवं अन्य समान प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु 1 फरवरी 2023 से 1 माह की अवधि के लिए निशुल्क कोचिंग कक्षाएं स्किल हब सहसपुर देहरादून में आरंभ की जा चुकी है।

इच्छुक युवा एवं युवती निशुल्क कोचिंग हेतु नोडल अधिकारी, मॉडल कैरियर सेंटर, सहसपुर देहरादून को संपर्क कर सकते हैं। सेल की संयोजक डॉ राखी डिमरी द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को करियर काउंसलिंग सेल में बताई गई उपयोगी जानकारी को लागू करने एवं सभी योग्यताधारी संबंधियों को इन कोर्सेज में शामिल होने हेतु प्रेरित भी किया।

प्रभारी प्राचार्य द्वारा करियर काउंसलिंग सेल को इस प्रकार के कार्यक्रम को कराने हेतु शुभकामनाएं दी एवं समस्त छात्र छात्राओं को करियर काउंसलिंग सेल के माध्यम से निरंतर जानकारी प्राप्त करना एवं अपने भविष्य को सुरक्षित करने हेतु रोजगार परक शिक्षा का लाभ उठाने हेतु प्रेरणादायक संदेश दिया।

सेमिनार में प्राध्यापक वर्ग में डॉ विजय सिंह नेगी , डॉक्टर आर एल केस्टवाल, डॉ निरंजन प्रजापति, डॉ योगेश भट्ट, डॉ माधुरी रावत, श्री अशोक कुमार, मीडिया प्रभारी डॉ दीप्ति बगवाड़ी उपस्थित रहे।