श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की प्रथम पी एच डी प्रवेश परीक्षा के द्वितीय चरण में साक्षात्कार दिनांक 11 व 12 सितंबर को आयोजित होगा।

पीएचडी प्रवेश परीक्षा के संयोजक व कला संकायाध्यक्ष प्रो० डी सी गोस्वामी ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी साक्षात्कार में अपने समस्त शैक्षिक मूल-प्रमाण पत्र यथा स्नातक अंतिम वर्ष/सेमेस्टर की अंकतालिका, स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष/सेमेस्टर की अंकतालिका, जाति प्रमाण पत्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, एवं नेट, गेट, सेट, अनापत्ति प्रमाण पत्र (कार्यरत अभ्यर्थियों के लिए) आदि के मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी छायाप्रति लेकर संबंधित विभाग में शोध समिति के सम्मुख निर्धारित तिथि व समय पर उपस्थित होयें।

ऋषिकेश परिसर के प्राचार्य प्रो. एम एस रावत ने बताया कि यह साक्षात्कार पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर, ऋषिकेश में दो दिन होगा। दिनाँक 11 सितंबर को वाणिज्य एवं प्रबंधन, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भूगर्भ विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, अर्थशास्त्र एवं इतिहास विषयों का साक्षात्कार होगा तथा दिनाँक 12 सितंबर को गणित, भौतिक विज्ञान, जंतु विज्ञान, शिक्षा शास्त्र, भूगोल, संगीत, राजनीति विज्ञान एवं समाजशास्त्र विषयों का साक्षात्कार होगा। यह साक्षात्कार प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होगा।

प्रो. गोस्वामी ने यह भी बताया कि साक्षात्कार 30 अंको का होगा जिसमें अभ्यर्थियों के व्यक्तित्व, अभिव्यक्ति कौशल क्षमता, विषयज्ञान, शोध अभिरुचि, शोध प्रविधि, बौद्धिक क्षमता एवं शोध प्रस्ताव आदि से संबंधित प्रश्नों के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा। अभ्यर्थी अपने विषय से संबंधित अधिकतम दो पेज का शोध प्रस्ताव साक्षात्कार के समय अवश्य लाएं।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एन के जोशी, कुलसचिव के आर भट्ट व अन्य अधिकारियों ने सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए शुभकामनाएं दी।