अभिनव कौशिक,हरिद्वार:  बीएचईएल सेक्टर-1 स्थित बाल मंदिर सी सेकेंडरी स्कूल के पीछे 18 फरवरी को बस अड्डे से लिफ्ट देकर रात्रि करीब 1. 30 बजे 02 कार सवार व्यक्तियों द्वारा युवक को धमकाकर 5000 रुपये की ऑनलाइन ट्रॉजेक्शन करवाने तथा युवक से मोबाइल व नकदी लूट लेने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपितों को रिगरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपितों पास से लुटा गया मोबाइल, नगदी व एक कार बरामद की है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

आरोपियों के पास से वारदात को अंजाम देने वाले वाली कार जिस पर प्रेस अंकित था को भी कब्जे में ले लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक 18 फरवरी की रात को कार सवार दो युवकों ने एक व्यक्ति को डरा धमकाकर 5000 रुपये की ऑनलाइन ट्रॉजेक्शन करवाने तथा युवक से मोबाइल व नकदी लूट ली थी।

घटना के बाद से पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने आज सेक्टर 5 स्टेडियम के पीछे से 02 आरोपितों को घटना में प्रयुक्त कार, लूटे गये मोबाइल व 18800 की नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम जयदेव पुत्र राजेश व देव कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासीगण अंबेडकर नगर ज्वालापुर बताए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।