जीतिन चावला,नवल टाइम्स न्यूज़, हरिद्वार :  स्कूल की एक शिक्षिका महिला से यौन शौषण के आरोपी उद्योगपति यूसी जैन की गिरफ्तारी को लेकर मंगलवार को उत्तराखण्ड कांग्रेस के पूर्व महासचिव वरूण बालियान के नेतृत्व में ज्वालापुर कोतवाली के बाहर एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया।

धरने पर बैठे उत्तराखण्ड कांग्रेस के पूर्व महासचिव वरूण बालियान ने कहा कि जिस प्रकार यूसी जैन और प्रधानाचार्य पर उन्हीं के स्कूल की एक शिक्षिका ने गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है, यह पुलिस के लिए बड़े शर्म की बात है कि इतने दिन बीत जाने पर भी उक्त दोनों व्यक्तियों की गिरफ्तारी नहीं की गई।

अरुण बालियान ने कहा की जैन के भाजपा और संघ से नजदीकियों के कारण पुलिस अधिकारी दबाव में है और सरकार के इशारे पर मुकदमे को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।

मौके पर उपस्थित वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर और सोम त्यागी ने कहा कि भाजपा सरकार एक तरफ बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ का नारा देती है, तो वहीं भाजपा बेटियों का शोषण करने वालों को संरक्षण देने का काम करती है। उन्होंने कहा कि पुलिस को सरकार के दबाव मंे नहीं बल्कि पादर्शिता से इस मामले में कार्यवाही करनी चाहिए। कहा कि पीड़ित शिक्षिका को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन तेज किया जायेगा।

पूर्व राज्यमंत्री नईम कुरैशी और हाजी इरफान जगारी ने कहा कि यदि पुलिस सरकार के चहेतों को इस प्रकार खुला संरक्षण देगी तो आम जनता का विश्वास पुलिस से उठ जाएगा। पुलिस ने अभी तक दोनो अभियुक्तों को पूछताछ तक के लिए भी थाने में नहीं बुलाया। इससे साफ है पुलिस सरकार के दबाव में अपराधियो को बचाना चाह रही है।

तेलूराम प्रधान गुरंग अंसारी, अगन गर्ग, सुनील कुमार, युवा कांग्रेस महासचिव महदूद आलम, अनुसूचित विभाग जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, नीतू विष्ट, नाहिद कुरैशी, सुमित त्यागी ने संबोधित किया।

संचालन अंकित चौहान ने किया। धरना स्थल पर हरजीत सिंह, प्रदीप जगजीतपुर वसीम सलमानी कादिर अंसारी, फरमान, अनिल चौहान, चंद्रशेखर चौधरी, इमरान आमिर नवाज, आयुश सैनी, अधर अंसारी, पुनीत कुमार रजत सोलंकी,नावेज अंसारी, दिव्यांश अग्रवाल लाली, भूपेंद्र चौधरी, सचिन कुमार, सुनील चौधरी आदि कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।