• अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में संगीत जगत के दो विश्व विख्यात अनमोल रत्न जन्में एक भारत रत्न पंडित रविशंकर जी एवं दूसरे तबला के जादूगर पंडित कुमार बोस….

भारतीय कला जगत की विश्व प्रसिद्ध विभूति तबले के शेर पंडित कुमार बोस के दिवस पर देवेंद्र सक्सेना का लेख…..

माननीय राष्ट्रपति डॉ 0 अब्दुल कलाम के हाथों केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी अवार्ड, भारत रत्न लता मंगेशकर जी के हाथों पंडित दीनानाथ मंगेशकर जैसे लब्धप्रतिष्ठित अवार्ड्स से सम्मानित पंडित कुमार बोस जी को अनेक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मानों से विभूषित किया गया है।

फैसबुक यूट्यूब चैनल आदि पर पंडित कुमार बोस जी के सोलो और संगत के कई अनमोल वीडियो उपलब्ध हैं जिन्हें सुनकर संगीत जगत लाभान्वित और आनंदित हो रहा है।

मुझे इस अवसर पर एक प्रसंग याद आ रहा है।
दोनों ही कलाकारों को मैनें 1986 जब पहली बार भारत भवन भोपाल में सुना तो मंत्र मुग्ध हो गया पंडित रविशंकर जी के सुरीली और तैयार सितार पर पंडित कुमार बोस जी संगत कर रहे थे तबले की हर उठान, टुकड़े, तिहाई पर पूरा भारत भवन आडोटोरियम तालियों से गूंज रहा था। पंडित रविशंकर जी भी कुमार बोस के जवाब से आनंदित हो रहे थे।

बनारस घराने के तबला सम्राट पद्मविभूषण पंडित किशन महाराज जी के प्रमुख और वरिष्ठ शिष्य
70 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं उन्हें जन्म दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभ कामनाएँ एवं भारत रत्न पंडित रविशंकर जी को शत शत नमन
पंडित कुमार बोस सभी भारत रत्न पद्मविभूषण पद्म भूषण कलाकार के साथ अपनी तैयार और दमदार प्रस्तुतियां देकर लाखों करोड़ों श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर चुके हैं जिनमें प्रमुख नाम है।

भारत रत्न पंडित रविशंकर भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां, पद्मविभूषण पंडित किशन महाराज जी, उस्ताद विलायत खां साहब, उस्ताद अमजद अली खान, पंडित जसराज जी, पंडित बिरजू महाराज जी, पंडित राजन साजन मिश्र, सहित सैकड़ों नाम है।

मुझ अकिंचन ने जब उनके नाम का प्रस्ताव मध्य प्रदेश भोपाल की एक लब्धप्रतिष्ठित संस्था के द्वारा दिये जाने वाले सम्मान के लिए भेजा तो वे भाव विभोर होकर बोले कि 70 वर्ष के हो चुका हूँ।
पंडित कुमार बोस जैसे महान कलाकार को भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण, पद्मविभूषण पुरस्कार से सम्मानित जाता है तो कला जगत गौरवान्वित होगा।

पश्चिम बंगाल में अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में जन्में पंडित बोस राष्ट्रीय धारा के कलाकार हैं संकट मोचन महावीर हनुमानजी के भक्त हैं। और इन दिनों भारत की वैश्विक स्तर पर आर्थिक सामाजिक वैज्ञानिक उपलब्धियों सैन्य विदेश नीतियों के बढते प्रभाव से बहुत प्रभावित हैं।
ऐसे महान कलाकार तबले के शेर पंडित कुमार बोस जी को पुनः जन्म दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभ कामनाएँ ।

इतने रत्न दिए हैं कैसे जिससे देश महान है ।
भारत की परिवार व्यवस्था ही रत्नों की खान है।।