संजीव शर्मा, नवल टाइम्स न्यूज़, हरिद्वार:चेन राय महिला चिकित्सालय हरिद्वार में कार्यरत  वरिष्ठ सहायक नर्सिंग अधीक्षका श्रीमती सीता शर्मा 38 साल के सेवामयी कार्यकाल के बाद स्वास्थ्य विभाग में अपनी यादगार सेवाएं देकर सेवानिवृत्त हुयीं ।

राज्य की यह सबसे वरिष्ठ सहायक नर्सिंग अधीक्षका श्रीमती सीता शर्मा अपनी कार्यकुशलता , मृदु एवं मिलनसार स्वभाव के लिए जानी जाती हैं।

कल शनिवार को चेन राय महिला चिकित्सालय के सभागार में एचएमजी अस्पताल की यह सहायक नर्सिंग अधीक्षका( मेट्रन) श्रीमती सीता शर्मा और वार्ड बॉय शीशपाल को भावभीनी विदाई दी गई ।

इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सी पी त्रिपाठी ने सीता शर्मा के कार्यों की प्रशंसा की उन्होंने बताया कि सीता शर्मा ने अस्पताल प्रबंधन में जहां सक्रिय भूमिका निभाई वहीं सहायक कर्मचारियों और नर्सिंग स्टॉफ के साथ समन्वय स्थापित कर मरीजों की बेहतर देखभाल का माहौल बनाया इतनी लंबी सेवा में रहने के बाद भी इन पर कभी कोई आरोप नहीं लगा न ही कोई विवाद बना।

उन्होंने शीशपाल की भी प्रशंसा की,कार्यक्रम का संचालन करते हुए दिनेश लखेड़ा बताया कि श्रीमती सीता शर्मा उत्तराखंड राज्य में सबसे वरिष्ठ नर्सिंग स्टाफ रही हैं। इनके रिटायरमेंट से सबको इनकी कमी खलेगी।

मेला अस्पताल और चैन राय महिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजेश गुप्ता ने श्रीमती सीता शर्मा को अपने कार्य में कुशल बताया और कहा ये सदैव नए स्टाफ का मार्गदर्शन करती थी गरीब मरीजों की मदद भी करती थी। जेपी चाहार ने उनके समस्याओं से जूझकर सुलझाने की प्रशंसा की इस अवसर पर डॉ चंदन मिश्रा डाक्टर विकास दीप,डॉक्टर संदीप निगम डॉक्टर अल्पना खरे डाक्टर अविनाश तोमर आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

नर्सिंग अधीक्षीका राकेश अग्रवाल सिस्टर मनोरमा राय अनीता जैन आशा हिमांशु सिलविया हिमानी सुनीता आर्य, प्रमिला कपिल बबिता, कुसुम शर्मा, अंजलि ध्यानी सीमा धीमान, , नर्सिंग अधिकारी संजय राखी अनुपमा और अल्का, श्यामली किरण सोना चौहान प्रियंका नेगी बिंदु सनी सेमवाल, और मुन्नी राधा शिवा अजय रानी संध्या अंजू सीमा शिप्रा पूनम मूलचंद दिनेश सुखपाल सैनी भुवन पंत मंजू शर्मा कार्यालय से मिथलेश नेहा कीर्ति धीरेंद्र और बीपी बहुगुणा सीपी रतूड़ी महावीर रैना राखी जितवाल के अलावा रिषिकेश की मैट्रन संतोष रिटायर्ड मैट्रन आशा शर्मा, राधा इंद्रेश आदि सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे और सीता शर्मा को भावभीनी विदाई दी।

इस अवसर पर सीता शर्मा जी के पति सफल अध्यापक एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री सुभाष कपिल ने बताया कि किस प्रकार वह अपने कार्य चाहे वो अस्पताल से सम्बंधित जिम्मेदारी का हो या घर की जिम्मेदारी का बहुत ही कुशलता के साथ सामन्जस्य मिला कर बखूबी पूरा करती रही हैं और उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि सीता जैसे अर्धांगिनी उनके जीवन में आयीं जिन्होंने उनका हर कदम पर साथ दिया।

इस अवसर पर प्रेस क्लब हरिद्वार के पूर्व अध्यक्षों गुलशन नैय्यर, बृजेन्द्र हर्ष, राजेंद्र नाथ गोस्वामी और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, मधुकांत गिरी महावीर वशिष्ठ, वरिष्ठ पत्रकार संजीव शर्माआदि सहित अनेक गणमान्य लोगों ने श्रीमती सीता शर्मा अभिनंदन किया।

इस अवसर नवल टाइम्स समाचार पत्र तथा एनटी न्यूज़ पोर्टल की ओर से श्रीमती सीता शर्मा जी को बहुत बहुत बधाई, शुभकामनाएं एवं अभिनंदन ।