राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर देहरादून के बी.एस-सी. गृह विज्ञान संकाय द्वारा विभागीय परिषद के अंतर्गत छात्र-छात्राओं की रचनात्मक एवं सर्वांगीण विकास हेतु दो दिवसीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

दिनांक 18 मार्च 2024 को विभागीय कार्यक्रम की इस श्रृंखला के प्रथम दिवस में स्टोन पेंटिंग, एंब्रॉयडरी प्रतियोगिता, एवं बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया ।

जिसमें संकाय के समस्त छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया गया जिसका निर्णायक मंडल द्वारा मूल्यांकन कर कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा।

उपरोक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विनोद प्रकाश अग्रवाल द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा गया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों में उनकी रचनात्मक क्षमता एवं उनके सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं जो उनको प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लाभ प्रदान करते हैं।

विभाग की प्राध्यापक श्रीमती पूजा रानी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया कार्यक्रम में डॉ.यतीश वशिष्ठ, डॉ.अनीता चौहान,डॉ.सरिता तिवारी, डॉ. लीना रावत आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बी.एस-सी. गृह विज्ञान की अनुष्का शर्मा, दिव्यांशु, भोपाल, सागर, पूजा, सना सादिया, तानिया, शिवानी आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया।